सोमवार, 25 मार्च 2024

दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने महादेव संग खेली फूलो की होली लगाये जयकारे

 दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने महादेव संग खेली फूलो की होली लगाये जयकारे

मनोज रुंगटा


सोमवार को संध्या आरती के सदस्यों ने अबीर गुलाल से महादेव का श्रृंगार कर फूलों से खेली होली

होली के दिन दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

रूद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार की संध्या होली के पावन पर्व पर संध्या आरती के सदस्य /भक्तों द्वारा महादेव का श्रृंगार अवीर गुलाल व फुलो से किया गया मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व भक्तों ने भगवान शिव के साथ फूलों की होली खेली और महादेव के जयकारे लगाए इसके उपरांत पुजारी जी द्वारा आरती कराया गया

होली पर भगवान शिव दिव्य श्रृगारं देखने के साथ भगवान शिव का दर्शन के लिए भक्तों का जमवाड़ा लगा रहा

 तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...