शुक्रवार, 22 मार्च 2024

विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

जल है तो कल है प्राचार्य -डा. वृजेश पाण्डे

रुद्रपुर देवरिया विश्व जल दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग द्वारा रामजी सहाय पी जी कालेज मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

मुख्य वक्ता के रूप  उपस्थित डॉ आनंद मोहन ने कहा कि.जल संरक्षण से ही  मानव संरक्षण का रास्ता निकलेगा,आज जरूरत है बूंद -बूंद पानी बचाने की,अगर हम सचेत नही हुए तो वो दिन दूर नही जब जल विवाद से जल युद्ध की स्थिति बन जाएगी,

डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि आज पानी की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है, पूरी  दुनिया को मिलकर इस समस्या से लड़ना होगा.

डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि तरक्की में विज्ञान का कोई सानी नही होगा,घर- घर कंप्यूटर होगा पर पानी नही होगा,उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते  होली का त्योहार है जिसमे पानी का दुरुपयोग रोकने की जरूरत है

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जल है तो कल है, भारत मे जल दिवस की थीम "जल बचाएं'है हमे आज संकल्प लेना होगा

 संचालन डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान व धन्यवाद ज्ञापित मुकेश कुमार चौधरी ने किया

इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार,रंजीत कुमार,आकांक्षा सिंह,पूजा त्रिपाठी, सिंधु यादव,प्रिया गुप्ता, दीपिका जायसवाल, अदिति ने भी अपने विचार व्यक्त किये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...