शुक्रवार, 22 मार्च 2024

जन सूचना के तहत शब्वीर अहमद ने बिजली विभाग से मांगी जानकारी

 जन सूचना के तहत शब्वीर अहमद ने बिजली विभाग से मांगी जानकारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद में सलेमपुर डिवीजन के अधिशासी अधिकारी से  दैनिक संविदा कर्मचारी के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित पूरी जानकारी मांगी 

शब्बीर अहमद मांगी गई सूचना में कहा कि सलेमपुर डिवीजन के अधिनिष्ठ उपखंड विद्युत कार्यालय के अंतर्गत आने वाले संचालित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत मजदूर/ लाइनमैन आदि  दैनिक व संविदा कर्मी की नियुक्ति वर्ष 2021- 22,2022- 23 2023- 24 वर्ष तक कितने कर्मचारी के नियुक्त प्रमाण साक्ष्य सहित मासिक वेतन पे बिल की प्रामाणिक छाया पात्र मांगी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...