रविवार, 24 मार्च 2024

पत्नी की विदाई न होने पर पति ने पुलिस के सामने आत्महत्या की दी धमकी

 पत्नी की विदाई न होने पर पति ने पुलिस के सामने आत्महत्या की दी धमकी

मनोज रुगंटा

पुलिस युवक को कस्टडी में लेकर उसके ससुराल संपर्क साधने में लगी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में शनिवार को एक नया केस आया जहां एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने कहा कि अगर मेरी पत्नी की विदाई नहीं हुयी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा यह सुनते ही थाना प्रभारी रतन पांडे चौंक गए उन्होंने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर उससे जानकारी प्राप्त कर युवक के ससुराल संपर्क साधने में लगे हैं 

आठ साल में मात्र तीन माह रही धन्ने की पत्नी बिंदु उसके साथ

यह वाक्या  शनिवार को गोरखपुर जनपद की बाघा गाडा निवासी धन्ने साहनी पुत्र बेचू साहनी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचा और कहा कि मेरी शादी 8 वर्ष पहले रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया में बिंदु से हुई थी मेरी पत्नी केवल तीन माह मेरे पास रही मैं बार-बार ससुराल विदाई के लिए आता रहा जहां उन्हें विदाई न कर  जान मारने की धमकी दे रहे हैं 

पति ने कहा कि अगर पत्नी की विदाई न हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि मामला पारिवारिक है फिर भी युवक को कस्टडी में लेकर उसके ससुराल से पूछताछ की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...