रविवार, 24 मार्च 2024

पुलिस के प्रयास से पत्नी गई पति के साथ ससुराल

 पुलिस के प्रयास से पत्नी गई पति के साथ ससुराल

मनोज रूंगटा

खबर का असर पुलिस ने लिया संज्ञान में

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर जनपद की बाघा गाड़ा  निवासी धन्ने साहनी पुत्र बेचू साहनी द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में पत्नी की विदाई न होने पर पति द्वारा आत्महत्या को लेकर थाना प्रभारी रतन पाण्डे  एस आई बलराम सिंह के सहयोग से पुलिस ने रवि वार.को रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया निवासी बिंदु देवी पत्नी धन्ने को रुद्रपुर कोतवाली में बुला कर उनके द्वारा गले शिकवे को भुलाते हुए बिंदु को पति के साथ ससुराल के लिए विदा कराया जहां पति व पत्नी ने रुद्रपुर पुलिस को आभार भी व्यक्त किया 

बताते चले कि धन्ने साहनी  की शादी आठ  वर्ष पूर्व रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया में हुई थी जहां पत्नी मात्र 3 महीना अपने पति घन्ने के साथ रही उसका पति रुद्रपुर विदाई के लिए आता रहा जहां परिजन विदाई न कर उसे धमकी दे रहे थे जहां उसने रुद्रपुर कोतवाली में आकर अपने आत्महत्या करने की बात रुद्रपुर थाने पर कही थी जहां पुलिस ने अपने लोगों के सहयोग से उसके पत्नी को बुलाकर सकुशल पति के साथ उसके घर भेजा जो चर्चा का विषय बना हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...