रविवार, 10 मार्च 2024

नगर के विकास हेतु एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह द्वारा दिए गए योगदान पर न.पं.ने जताया आभार

 नगर के विकास हेतु एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह द्वारा दिए गए योगदान पर न.पं.ने जताया आभार

मनोज रूंगटा

नगर के विकास हेतु जन प्रतिनिधियों द्वारा किए गए योगदान से नगर के विकास को लगेगा पंख सुधा निगम

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में जन प्रतिनिधियो द्वारा नगर के विकास हेतु  किये जा रहे योगदान में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रति निधियो के योगदान से नगर के विकास कार्यों में चार चांद लगेगा और रूद्रपुर नगर पंचायत प्रदेश का नम्बर वन नगर पंचायत हो जाएगा

 मालूम हो कि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतन पाल सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के से नगर विकास सचिव मोहम्मद आसिफ द्वारा आजाद नगर वार्ड को सी सी रोड व नाली के कार्य हेतु 125 लाख रुपया स्वीकृत कराया है इसके पूर्व उन्होंने करोड़ों रुपए से लगभग आधा दर्जन परियोजनाओं पर विकास कार्य कराया है 

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने बताया कि  नगर पंचायत द्वारा पांच के करोड़ के लागत से विकास कार्य हेतु टेंडर निकाला गया है जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा 

जन प्रतिनिधियो द्वारा ऐसे ही सहयोग नगर के विकास हेतु मिलता रहा तो रुद्रपुर नगर पंचायत प्रदेश की नंबर वन नगर पंचायत बन जायेगा

 उन्होंने बताया कि विधान परिषद सदस्य द्वारा आजाद नगर वार्ड के विकास के लिए स्वीकृत मिल गयी है चुनाव बाद टेंडर कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...