रविवार, 31 मार्च 2024

किसानो के फसल की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन दस्ता की रुद्रपुर में हुई तैनाती

 किसानो  के  फसल की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन दस्ता की रुद्रपुर में हुई तैनाती

मनोज रूंगटा

30 जून तक रुद्रपुर कोतवाली में रहेगा अग्निशमन दस्ता. यूनिट प्रभारी महंत राय

रुद्रपुर देवरिया गर्मी के मौसम को देखते हुए खेतो मे किसानों की खड़ी फसल में आगजनी की घटना पर रुद्रपुर कोतवाली में अग्निशमन दस्ता की तैनाती हो गई है जो फसल कटने तक रहेगी मालूमों की रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र किसान वाहुल्य इलाका है जहां प्रतिवर्ष किसानों के आगजनी से लाखों का नुकसान हो जाता है जिसको देखते हुए जन प्रति निधियों के प्रयास से फायर ब्रिगेड ऑफिस बनवाया गया है जो लगभग तैयारी में आखिरी पड़ाव पर है लेकिन प्रशासन द्वारा एक अग्निशमन दस्ता सहित कर्मचारियों की नियुक्ति रुद्रपुर कोतवाली पर  फसल काटने तक कर दी गई है

यूनिट प्रभारी महंत राय सहित  चालक राजेश कुमार फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा की हुई नियुक्ति

 फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन महंत राय ने बताया कि हम लोगों की नियुक्ति चालक राजेश कुमार सहित फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा की हुई है जो 30 जून तक हम लोग रुद्रपुर कोतवाली में रहेगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...