रविवार, 31 मार्च 2024

गर्मी आते हैं बिजली की आंख मिचौली शुरू

 गर्मी आते हैं बिजली की आंख मिचौली शुरू


पूर्व सूचना दिए ही काट दे रहे हैं बिजली

जनता ने कहा गर्मी आते ही विभाग की मनमानी शुरू

रुद्रपुर देवरिया चुनाव को लेकर सरकार द्वारा एक तरफ सभी जनता को सभी तरह की सुविधा दी जा रही है जहां सरकार बिजली को लेकर काफी एलर्ट है लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी के ढुल मुल रवैया से बिजली की आंख मिचोली शुरू हो गई

एक दिन पूर्व बिना किसी आधिकारिक सूचना के घंटे गायब रह रही है बिजली

बताते चले किसी भी बिजली घर पर मेंटेनेंस या क्षमता वृद्धि संबंधी कार्य को लेकर संबंधित अधिकारी द्वारा मीडिया में सूचना दी जा रही है लेकिन विगत दो दिनों से बिना सूचना दिए ही सेम दिन ही की आज बिजली कटेगी लिखकर ग्रुप में डाल डालकर बिजली काट दी जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान दिख रहे हैं

शनिवार और रविवार 132 के वी महीगंज पर कार्य को लेकर सप्लाई बाधित कर दी गई  ग्रुप के अलावा किसी अधिकारी की सूचना नहीं थी 

तापमान बढ़ते ही केवल में फाल्ट आने शुरू

शनिवार और रविवार गर्मी के बढ़ते तापमान में शाम को आदर्श चौराहा पर लगे  एल टी केविल व खजुआ चौराहा पर लगे ट्रासफार्मर का केवल  जल जाने से विद्युत बाधित की सूचना ग्रुप पर डाली गई जिससे उपभोक्ता हलकान दिखे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...