अलग-अलग स्थानो पर हुई मारपीट में पुलिस ने दस पर किया मुकदमा दर्ज
मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर हुई मारपीट में पुलिस ने दस के विरुद्ध मारपीट सहित बलवा का मुकदमा दर्ज किया है
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर मे शनिवार को पटीदारों द्वारा दीवाल तोड़ने पर पुलिस ने राम सिंगार निषाद पुत्र चंद्रदेव निषाद निवासी लालपुर के तहरीर पर कुंवरलाल नंदकिशोर रंजीत राजपति के विरुद्ध 323 504 5065 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
इसी क्रम में विमलावती देवी पत्नी सुरेश यादव चिलवन मोहान ने रुद्रपुर में दिए गए तहरीर में कहा कि 14 मार्च को सायंम खेत में कूड़ा करकट फेंकने पर मना करने पर उक्त गांव के ही हमारे पड़ोसी पटीदार गाली गलौज कर दिया जहां लाम बंद होकर दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडा लात घूसा से मारा पीटा जहां पुलिस ने श्रीकांत यादव सचिन यादव रीता प्रियंका बची देवी निवासी चिलवन मोहान के विरुद्ध 147 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
इसी क्रम में जंगल लालपुर निवासी जन्मेजय सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 18 मार्च को मेरे अनुपस्थिति में मेरे आराजी संख्या 2163 में रुद्रपुर पूर्वी तिवारी टोला निवासी वकील पुत्र अब्दुल करीम ने चाहर दिवारी को तोड़ दिया पुलिस ने वकील के विरुद्ध 427 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें