झगड़ा मे चले ईट पत्थर, पुलिस सुरक्षा मे हुयी तैनात
मनोज रूंगटा
दो लोगों में झगड़ा को लेकर रात में चलते ईट पत्थर
रुद्रपुर देवरिया नगर के पंडा टोली में बगल से सटे पड़ोसी से कहा सुनी में एक वर्ग के अराजक तत्त्वो द्वारा ईट पत्थर चलाए जाने लगा जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंची जहां मौके से कोई नहीं मिला
रविवार की रात्री ईट पत्थर चलने से सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी वाल वाल वचे
पुलिस ने किसी आंसका को देखते हुए दरोगा सहित पुलिस फोर्स लगा दी लेकिन पुनः रविवार की रात ईट पत्थर चला जिस पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए
थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि पत्थर चलने की सूचना मिली थी जहां हम लोग दबिश दिए मौके से हो भाग गए उनकी निगरानी रखी जा रही है कार्रवाई की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें