सोमवार, 1 अप्रैल 2024

पछुआ हवा व ब्रेकडाउन को लेकर दस घंटा बिजली कटौती से हलकान रहे उपभोक्ता

पछुआ हवा व ब्रेकडाउन को लेकर दस घंटा बिजली कटौती से हलकान रहे उपभोक्ता

मनोज रूंगटा

 
टाउन फीडर अलग बनने के बाद भी पछुआ हवा में काटी जा रही है बिजली

रुद्रपुर देवरिया आज हम आधुनिक डिजिटल इंडिया में जी रहे हैं जहा आज भी विद्युत विभाग बर्षो पुराना ढर्रा अपना रही है कि पछुआ हवा के कारण बिजली काट दी गई जबकि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से टाउन को अलग कर दिया गया है जहां आधे से अधिक जगहों पर तार की जगह केवल लगा दिया गया आज प्रथम दिन पछुआ हवा को लेकर विद्युत विभाग में दस घंटा बिजली काट कर उपभोक्ता को हलकान रखा जहां जिम्मेदार भी मौन दिख रहे हैं

आधे से अधिक जगह एल टी तार बदलकर लगा दिए गए हैं केवल

बताते चले की किसानो की फसलों की  सुरक्षा जरूरी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के साथ टाउन की भी बिजली काट कर विभाग अपनी नाकामी छुपा रहा है क्योंकि टाउन में आधे से अधिक जगह एल टी तार बदलकर केवल लगा दिए गए हैं जहां आज आधुनिक डिजिटल युग में पुराना ढर्रा जो 10 वर्ष पूर्व ग्रामीण टाउन एक में था तब बिजली काटना लाजमी समझ में आ रहा था टाउन फीडर अलग होने के बाद भी बिजली काटना जनता के हित के लिए उचित नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...