बुधवार, 17 अप्रैल 2024

नगर में धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव

श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति द्वारा किया गया फलाहार कार्यक्रम का आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल की मूर्ति स्थापना के बाद इस चैत्र रामनवमी पर रामलाल का जन्मदिन नगर के मंदिरों पर धूमधाम से मनाया गया जहा  खाटू श्याम सेवा समिति द्घारा भए प्रगट कृपाला ..... स्तुति की गयी और फलाहार कार्यक्रम रखा गया 

रुद्रपुर श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित विष्णु धाम पर आचार्य आदित्य पांडे द्वारा प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया जहां जन्मोत्सव उपरान्त  भक्तों में प्रसाद ग्रहण वितरण किया गया जहां थाना प्रभारी रतन पांडे अपने  हमराही के साथ प्रभु श्री राम के जन्म में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया

देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर किया गया प्रसाद का वितरण

इसी क्रम में विष्णु भगवान मंदिर में दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे द्वारा तथा नगर में श्री खाटू जी श्याम सेवा समिति द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया रामलला की आरती के वाद  हर वर्ष की भाती फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हे फलाहार अर्पित कर प्रसाद बाटा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ  समिति के अध्यक्ष उत्कर्ष रावत ने दीप प्रज्वलित कर कहा की रामलला अब टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं इसलिए इस बार की रामनवमी बहुत ही खास है  महामंत्री दीपू गुप्ता ने कन्या पूजन किया 

इस अवसर पर मंत्री सत्यम कश्यप, वीरेंद्र चौरसिया, सागर वर्मा, शिवम,तरुण निगम एवम नगर के दर्जनों लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...