बुधवार, 17 अप्रैल 2024

हिश्ट्रीशीटर को रुद्रपुर पुलिस ने देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

वांछित अभियुक्त पर देवरिया व गोरखपुर जनपद के थानों पर मुकदमा था दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नामजद हिस्ट्रीशीटर अपराधी को रुद्रपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करियहवा पुल के पास से  एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज

थाना प्रभारी रतन पांडे के निर्देश पर रामलक्षन चौकी इंचार्ज लालजी प्रसाद चुनाव को लेकर क्षेत्र भ्रमण थे में थे कि मुखबिर की सूचना पर करिहवा पुल के पास से मोड पर एक युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा व एक जिन्दा कारतूश बरामद किया

 उसने अपना नाम गोलू निषाद पुत्र सत्यवान निषाद ग्राम जंगल पिपरा थाना रुद्रपुर वताया पुलिस ने उक्त पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव में बताया की अभियुक्त पर देवरिया व गोरखपुर जनपद के थानों पर मुकदमा है दर्ज

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव में बताया कि वंचित अभियोग के ऊपर देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.सं. 372/16 धारा 41/41 मु.अ.सं.135/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मु.अ.सं0 189/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया तथा थाना खोरावार के गोरखपुर मे मु.अ.सं.799/16 धारा 379  मैं मुकदमा पंजीकृत है

गिरफ्तार करने वालो मे राम लक्षन चौकी इंचार्ज लालजी काअजय कुमार यादव चन्द्रकान्त गोड शैलेन्द्र यादव थाना रुद्रपुर थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...