मद्देशिया वैश्य सभा ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया मद्धेशिया बैश्य सभा का होली मिलन समारोह इमामबाड़ा स्थित शिवम मैरिज लान पर स्वजातिय बंधु द्वारा धूमधाम से मनाया गया जहां लोग एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर फगुआ के गीत गाते हुए रंगों में सरोवार हो गए
कार्यक्रम के पूर्व मद्देशिया वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष डॉ घनश्याम गुप्ता संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया द्वारा संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ शुभारंभ किया गया
उपस्थित लोगों द्वारा एक दूसरे पर अवीर गुलाल लगाकर कलाकारों द्वारा फगुआ के गाए जा रहे हैं गीत पर थिरकते हुए नजर आए जहां लोगों ने होली की मुबारकबाद देते हुए स्वजातीय बंधु से एक होने का कहा
कार्यक्रम में चंद्रभूषण गुप्ता सुधाकर गुप्त डा विजयकांदू उमेश सूरज अरुण मद्धेशिया अशोक नंदलाल तारकेश्वर अनुज मोहन शरद विनोद गौतम संतोष बबलू श्रवण मनीष मद्धेशिया आदि मद्धेशिया बंधु उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें