रविवार, 7 अप्रैल 2024

त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त

क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवस्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गौरी वाजार दिनेश कुमार मिश्र व एकौना थानाघ्यक्ष सुनील कुमार के साथ किया पैदल गश्त

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रविवार को अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा थाना गौरीबाजार के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवस्तव के नेतृत्व में थानाध्क्ष गौरीबाजार श्री दिनेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा गौरीबाजार, मठिया, लबकनी, इन्दूपुर, पन्नहा, कटइ, परषोत्तिमा, करनेल वर्डगौनिया, सुदामा चौराहा, बांकी, बौरडीह, दूधनाथ चौराहे, धतुरा खास, कौन्तेय नगर, उधवपुर, मुकुन्दपुर, साण्डा, असनहर, मंगल बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया

क्षेत्राधिकारी ने गश्त के दौरान  लोगों को किया जागरण कहा- भय मुक्त होकर करें मतदान

प्रभारी निरीक्षक एकौना सुनील कुमार ने मय पुलिस टीम द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ थाना एकौना के बेलवा दुबौली, पचलड़ी आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त व बुथों का निरीक्षण करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया। 

           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...