रविवार, 7 अप्रैल 2024

एस.ओ.जी व गौरीबाजार पुलिस ने किया लूट की घटना का अनावरण

गाड़ी का ड्राइवर की निकला लूट का मास्टरमाइंड लूट के रूपयों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना के अंतर्गत खरोह के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा कलेक्शन कर जा रहे नमकीन के फैक्ट्री की गाड़ी की लूट में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा गठित टीमों ने मुखबिर की सूचना पर नगद रुपए सहित चार अभियुक्त को 

मालूम हो कि गोरखपुर के नमकीन फैक्ट्री में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व टीकम दास देवरिया के दुकानदारों से नमकीन देकर उसके कलेक्शन का दो लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहे थे कि गौरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत के मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमला वोलकर दो लाख रूपये लूट लिये 

जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध  मु अ सं 149/2024 धारा 394,427 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना कर रही थी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया था पांच टीम गठित  

लूट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पांच टीम में गठित की थी जहां मुखबीर की सूचना पर  एसओजी देवरिया व गौरीबाजार थानाध्यक्ष मय पुलिस  खरोह चैराहे के पास से दो मोटरसाइकिल सवार चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जो अपना नाम विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती अम्बेडकर नगर मिर्जापुर थाना गोरखनाथ दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच  गोरखपुर शहनवाज पुत्र मन्नू चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ .दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताया  

अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं चाकू हुआ बरामद 

तलासी के दौरान अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु कुल 25,000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा 

अभियुक्तों के पास बरामद मोटरसाइकिल में एचएफ डीलक्स UP52Z9849  चोरी का मुकदमा थाना महुआडीह थाने पर दर्ज था

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर ही निकला

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर अभियुक्त शहनवाज पुत्र मन्नु ही निकला उसने पुलिस को बताया कि  मैं अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर हूॅं, घटना के दिन मैं ही वाहन चला रहा था, मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ षणयन्त्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था।

अभियुक्त के ऊपर पिपराइच व शाहपुर थाने में भी है मुकदमा  पंजीकृत 

 गिरफ्तार करने वालो मे उ. नि. गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र उ.नि. एसओजी प्रभारी सादिक परवेज.उ नि राघवेन्द्र सिंह .उ0नि0 दीपक पटेल हे0का0 प्रशान्त शर्मा विमलेश सिंह एसओजी हे0का0 वर्मा प्रजापति का0 रमाकान्त पाल एसओजी का0 विदेश्वर एसओजी .का० रमेश यादव.का0 अभिनव यादव .का0 जितेन्द्र यादव .का0 प्रदीप कुमार का0 अभिषेक यादव थाना गौरीबाजार थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...