बुधवार, 17 अप्रैल 2024

जिलाधिकारी की पत्नी ने किया आई स्कूल का उद्घघाटन कहां- बुनियादी स्तर पर नौनिहालों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

 


मनोज रुंगटा

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम वह स्कूल के डायरेक्टर ई . करन ने  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कर किया स्वागत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जामनी चौराहा पर आई प्ले स्कूल का शुभारंभ देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की पत्नी  आकांक्षा समिति देवरिया की अध्यक्षा भावना सिंह रामनवमी के दिन बुधवार को किया और कहा कि इस प्ले स्कूल में बुनियादी स्तर पर नौनिहालों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी

इस दौरान रुद्रपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधार निगम व स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर कुमार करन एवं प्रिंसिपल अर्चना मुकेश द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया

स्कूल मे (प्लेग्रुप,नर्सरी,से  के जी- 1, के  जी - 2) के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा ई. करन

स्कूल  के डायरेक्टर इंजीनियर करण ने बताया कि आई स्कूल(प्लेग्रुप,नर्सरी, के जी- 1, के  जी - 2) के बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा स्कूल का थे बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर में यह आई स्कूल बच्चों का विशेष ख्याल रखेगा

उद्घघाटन अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शिवहरी त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह जितेंद्र गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा नंदकिशोर गांधी ओम प्रकाश जायसवाल राजेश वर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...