पुलिस. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से वुझी आग मौके पर पहुंचे एसडीएम व क्षेत्राधिकारी
मनोज रूंगटा
नहीं दिख रहा है किसानों में पुलिस प्रशासन का भय रोज खेतों में जलाया जा रहा है पराली
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र किसान वाहुल्य इलाका है जहां रोज कहीं न कहीं क्षेत्र में आग लग रही है जहां पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना चाहते है फिर भी किसानों का हजारों लाखों नुकसान हो जा रहा है
गुरुवार को रुद्रपुर नगर से सटे व ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन जगहों पर डंठल की आग पकड़ ली जिसमें सेमरौना व छपौली में डंठल में लगी आग गांव की ओर रुख कर चली जहां पुलिस व फायर ब्रिगेड ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया वरना पूरा गांव का आग का शिकार हो जाता इसी तरह सरया मैं भी डंठल की आग विकराल रूप ले लिया था जहां मौके पर थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक अमित तिवारी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व पुलिस के हमराही दिनेश यादव रमाकांत अंजनी राम प्रताप यादव अविनाश गोरख द्वारा आदि ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
आग बुझाते समय गश खाकर गिरे नायव तहसीलदार अनिल तिवारी
ग्राम सरया मे मौके पर पहुंचे नायव तहसीलदार अनिल तिवारी आग बुझाते समय गश खाकर गिर पड़े
बताया जाता है की आग का धुआं उनके पेट में चला गया जहां उन्हें उल्टियां भी हुई है
वही मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव एसडीएम रत्नेश तिवारी मौके पर पहुंच गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें