गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

जिला बदर अभियुक्त को एकौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 जिला बदर अभियुक्त को एकौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया  एकौना थाना  क्षेत्र अर्न्तगत धर्मेन्द्र गिरी पुत्र जगदीश गिरी निवासी कोड़री को मुखबिर की सूचना पर एकौना पुलिस ने रुद्रपुर रोड पर पचलड़ी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

एकौना थाना में नामजत अभियुक्त के ऊपर आधा दर्जन  केश मे था मुकदमा दर्ज

मालूम हो कि उक्त केअभियुक्त  के उपर एकौना थाने मे मुअसं 11/09 धारा 307,323,325, 504 ,506 ..मुअसं 21/09 धारा 110 सीआरपीसी मु.अ.सं. 15/10 धारा 323, 504,506 भादवि तथा 3(1)10 एससी/ एसटी ऐक्ट ,मु.अ.सं. 42/10 धारा  ¾  गुण्डा नियंत्रण अधिनियम मुअ.सं.6955/14 धारा 147,323,324,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था तथा उसके ऊपर गुण्डा अधिनियम में जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी,

थाना प्रभारी एकौना सुनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए मु अ सं 52/2024 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम,1970 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार करने वालो मे प्रभारी निरीक्षक एकौना सुनिल कुमार .उ.नि जयशंकर मिश्रा मु.आ दिलीप मालवी आ. अभय कुशवाहा  शुभम यादव कृष्ण कुमार थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...