मानक के विपरीत लेबरों से कराई जा रही है कार्य.खोखा सिंह
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के श्रमयुक्त को एक पत्र भेज कर रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित में. फॉर एवर डिस्टलरी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ उनका शोषण एवं अनियमीयताओं के विरुद्ध एक मांग पत्र दिया
पूर्व विधायक ने पत्र में कहा कि उसरा में मिनी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया गया है जहां पर मे.फॉरएवर डिस्टलरी के नाम से एक शराब कारखाना है जहां लगभग 400 से 500 लेबर कार्य करते हैं उन लेबरों में 80% महिलाओं की तथा 20% पुरुष की संख्या है जहां लेबर एक्ट के तहत समय से अधिक समय से कार्य कराया जाता है तथा किसी दुर्घटना होने पर उन परिजनों को कोई पारिवारिक लाभ नहीं दिया जाता है
तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कंपनी के अनिमिताओ को लेकर मैंने तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया था जहां जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को एक पत्र दिया था उसके बाद मंडला युक्त को भी एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी अगर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें