शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

एस डी एम ने स्वीप के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में एसडीएम रत्नेश तिवारी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

शुक्रवार को एसडीएम रत्नेश तिवारी ने रुद्रपुर विधानसभा के फतेहपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने  दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुए 1 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। 

स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर किया संर्पक

इस दौरान रुद्रपुर ब्लाक के स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने कोरवा ग्राम सभा में वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर रमेश तिवारी, शिवसेवक पांडेय, नागेश्वर तिवारी, उदय नारायण, राजाराम, राम सिंहासन कामरेड, रंगनाथ, उमाशंकर, रामछबिला, रूपनाथ यादव, शिव हरे, गोपाल आदि वरिष्ठ मतदाताओं से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर उन्हें 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान हेतु प्रेरित किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...