अलविदा की नमाज के बाद ईद की तैयारियां तेज
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया माह-ए- रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रहा जिसको लेकर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव क्षेत्र के मस्जिदों पर भ्रमण करते रहे रुद्रपुर नगर के बड़ी मस्जिद रजिया सुल्तान छोटी मस्जिद पर थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स जमी रही
मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मदनपुर के मस्जिद पर एकौना थानाध्यक्ष सुनील कुमार ईश्वरपुरा नारायनपुर आदि मस्जिदों पर जमे रहे
माह-ए- रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज माह-ए- रमजान काफी महत्वपूर्ण है जहां मस्जिदों पर अकीतमंदो मं ने नमाज अदा की
अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने से अल्लाह ताला होते है खुश
ऐसा माना जाता है कि अलविदा जुम्मा की नमाज मस्जिद में पढ़ने से अल्लाह ताला खुश होता है इसी क्रम मे रुद्रपुर के निवही गाजीपुर भईसही कुरैती पर पुलिस फोर्स तैनात रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें