कंबाइंड से फसल में लगी आग लगभग तीन बीघा फसल जलकर खाक
मनोज रूंगटा
बड़ी मस्कत से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एकौना थाना अंतर्गत ग्राम नगवा में गुरुवार की सुबह कंबाइंड द्वारा खेत में फसल काटते समय आग लग गई जिससे दो किसानों का लगभग तीन विघा फसल जलकर खाक हो गया जहां सूचना मिलते ही एकौना थाना व फायर विग्रेड मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया
ग्राम नगवा के अमरनाथ यादव व दिनेश राव के जली फसल हजारो का हुआ नुकसान
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर अमरनाथ यादव व दिनेश राव के खेत में कंबाइंड फसल काट रहा था जहां आग लगने से खेत में खड़ी फसल धू -धू कर जलने लगी जिससे अगर वगल खेत के किसानों में अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पर एकौना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी जहा फायर विग्रेड के यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन महंत राय फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा चालक राजेश कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जहां लगभग तीन बीघा फसल जानने की सूचना मिली है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें