मनोज रूंगटा
वर्ष 2023- 24 में डीआरसी के माध्यम से अच्छी वसूली मे किया है योगदान
रुद्रपुर देवरिया देवरिया खंड-4 के राज्य कर अधिकारी, दीप चन्द श्रीवास्तव को वर्ष 2023- 24 में डीआरसी के माध्यम से की गई अच्छी वसूली के योगदान के लिए संयुक्त आयुक्त गोरखपुर प्रदीप कुमार सोनी ने एक आयोजन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
बताते चले की खंड-4 देवरिया के राज्य का अधिकारी दीपचंद श्रीवास्तव ने आईटी टोल से 90.44 करोड तथा DRC- 07A के माध्यम से13.59. करोड़ जून से राजस्व प्राप्ति में विशेष योगदान दिया है जिसके लिए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर गोरखपुर ने प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें