बुधवार, 15 मई 2024

पैनल बदलने के कार्य से हो रहे विद्युत आपूर्ति वाधित को लेकर गर्मी में जनता रही वेहाल

 आज भी प्रातः 10 से शायम 5 वजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जामुन चौराहा स्थित 33 /11 के वी  विद्युत उत्केंद्र पर लगे जर्जर पैनल बदलने के कार्य को लेकर उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल रही

 अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को भी  प्रातः 10:00 बजे से  शायम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

रूद्रपुर  उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव व नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद में देते हुए बताया कि वुधवार को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर तहसील पर पुराने पैनल के स्थान पर नया पैनल लगाने का कार्य किया गयाजहां गुरुवार को भी वीसीबी तथा सिटी रिप्लेसमेंट संबंधित कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

उन्होने  रुद्रपुर तहसील के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि उपभोक्ता सारे आवश्यक कार्य प्रातः 10:00 बजे से पूर्व निपटा ले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...