बरामद रुपए को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है फ्लांइग मजिस्ट्रेट बिनय सील मिश्रा
मनोज रूंगटा
मंगलवार की अर्धरात्रि वाहन चेक करते फ्लाइंग मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी रतन पांडे वी टीम
रुद्रपुर देवरिया लोकसभा निर्वाचन चुनाव को लेकर रुद्रपुर विधान सभा के बनाए गए फ्लाइंग मजिस्ट्रेट /खंड शिक्षा अधिकारी विनय सील मिश्रा ने रुद्रपुर कोतवाली रतन कुमार पांडे व हमराही सिपाही के साथ मंगलवार के बीती रात्रि सेमरौना पुल के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से दो लारव नगद बरामद कर किया जिसकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैमंगलवार की अर्ध रात्रि फ्लाइंग मजिस्ट्रेट विनय सील मिश्रा ने रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम के साथ चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे की सेमरोना पुल के पास नरायनपुर से आ रही है बोलेरो वाहन को टीम द्वारा रोका गयाजांच चेकिंग के दौरान टीम ने बोलेरो के डेस्क बोर्ड में रखा रुपया बरामद किया
कोतवाल रतन कुमार पांडे ने कहा कि बरामद नोट को जप्त कर कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है
पुलिस के अनुसार अध्यक्ष बोर्ड में दो लाख रूपये रखा था जिसमे 500 व ₹200 के नोट में था पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए नोट को जप्त कर लिया गया बोलेरो रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचमा निवासीअजीत पुत्र रामसेवक का है
कोतवाल रतन कुमार पांडे ने कहा कि बरामद नोट को जप्त कर कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें