शनिवार, 18 मई 2024

मुख्य प्रेक्षक ने वूथ का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर लगे एस एस टीम का लिया जायजा

 मनोज रूंगटा

चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम से  जानकारी लेती मुख्य प्रेक्षक मेनका राज प्रभु

रुद्रपुर देवरिया 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर मुख्य प्रेक्षक ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के में बनाए गए बूथो का निरीक्षण के साथ रुद्रपुर व पचलड़ी पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की 

शनिवार को मुख्य प्रेक्षक मेनका राज प्रभु रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के इंदपुर लवकनी छपौली सहित एक दर्जन बूथ का निरीक्षण किया जहां साथ में चल रहे एस डी एम रत्नेश तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया 

मुख्य परीक्षक ने रुद्रपुर चेक पोस्ट पर लगी स्टेटिक सर्विलांस टीम पर बनाए गए प्रभारी राजेंद्र नाथ तथा पचलड़ी चेक पोस्ट के प्रभारी अंबिका प्रसाद से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक  नगदी व मादक पदार्थ तक तथा उपहार के दस हजार से अधिक सामान व असलहा ले जाने के विरूद्ध कार्यावाही की जायेगी

निरीक्षण के दौरान एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे एस एस टी प्रभारी अंबिका प्रसाद राजेंद्र नाथ सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...