मनोज रूंगटा
एस.पी .जी व मुख्यमंत्री के हेलीपैड को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर रुद्रपुर विधानसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 मई को एक चुनावी जनसभा के कार्यक्रम को लेकर जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया
मंगलवार को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी के साथ रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर मझने नाला के आगे काशीपुर के समीप होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर 26 मई को देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारी का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया
उन्होंने एस पी जी के लिए बनने वाले हेलीपैड तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीपैड के स्थान का निरीक्षण किया साथ ही सभा में आने वाली भीड़ का भी अवलोकन करते हुए पार्किंग आदि की व्यवस्था देखी
सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था का एडिशनल एसपी ने लिया जायजा
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने आगमन में होने वाली भीड़ मे सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग को लेकर रुद्रपुर पचलड़ी मार्ग पर काशीपुर के समीप बैरियर लगाकर पचलड़ी के तरफ से आने वाले गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया तथा रुद्रपुर से आने वाली गाड़ियों के पार्किंग स्थल मझने नाला के पहले बनाने की व्यवस्था बनाई तथा वी आई पी व प्रशासनिक अधिकारियों के अलग पार्किंग की व्यवस्था की जगह देते देखते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन आरके सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें