मंगलवार, 28 मई 2024

शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की चारपायी की पाटी से पीट कर की हत्या

मनोज रूंगटा


फाइल फोटो - मृतक संजय भारती

मृतक की पत्नी ने एक मांह पूर्व देवर से  की थी कोर्ट मैरेज से शादी

मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भृगसरी में सोमवार की अर्ध रात्रि शराब की नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की कहा सुनी पर चारपाई की पाटी से पीट कर हत्या कर दी 

सूचना मिलते ही रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया जहां मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार ग्राम भृगसरी के तैलिया टोला में सोमवार की  अर्थ रात्रि शराब के नशे में राम आधार भारती के पुत्र संजय भारती व देवीलाल भारती से कहा सुनी हो गई जहां छोटा पुत्र देवीलाल ने मौके पर पड़ी चारपाई के पाटी से अपने बड़े भाई संजय भारती उम्र 45 वर्ष के सर पर प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया जहां पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया 

मृतक की पत्नी संगीता देवी ने अपने देवर देवीलाल से की थी कोर्ट मैरिज से शादी

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी संगीता देवी ने अपने देवर देवीलाल से एक माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर शादी कर ली थी संगीता देवी के दो पुत्र  शिवकुमार उर्फ शिवम उम्र 14 वर्ष व सत्यम उम्र 10 वर्ष हैं 

पुलिस पहुंची मौके पर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे राम लक्षन चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र शिव कुमार के तहरीर पर उसके चाचा देवीलाल के विरुद्ध 302 का मुकदमा पंजीकृत  किया गया

मृतक के पुत्र के तहरीर पर  हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्राम भृगसरी में आपसी बात को लेकर दोनों भाईयो में झगड़ा हुआ जहां छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी जहां पुलिस ने मृतक के पुत्र के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...