सोमवार, 27 मई 2024

सदबुद्धि व समृद्धि की प्राप्ति हो तो जीवन सुखमय होता है -मृदुल जी महाराज

मनोज रूंगटा

नव दिवसीय शिव पुराण कथा के समापन पर हुआ विशाल भण्डारे का  आयोजन

रूद्गपर देवरिया शिव दुर्गा मन्दिर में चल रही नव दिवसीय कथा के समापन अवसर पर कथा व्यास  पुज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने शिव पुराण की पावन कथा की महिमा बताते हुए कहा कि जीवन में अगर गर्न्थो के बिचार श्रवण कर धारण किये जाये तो हमारे जीवन मे सुख शांति सदबुद्धि समृद्धि की प्राप्ति होती है और हमारा जीवन सुखमय व्यतीत होता है 

कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर छलके आंसू

महाराज श्री ने पंचाक्षर मंत्र की महिमा वर्णन करते हुए कहा कि अगर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके कोई कार्य शुरू किया जाए तो वो निर्विघ्न परिपूर्ण होता है शिव लिंग को अगर प्रतिदिन जल से अभिषेक किया जाए तो भगवान शिव हमारी अकाल मृत्यु से रक्षा करते है अगर शिव जी को प्रसन्न कर लिया जाए तो ब्रम्हाण्ड के देवता अपने आप ही प्रसन्न हो जाते है क्यो की देव के देव महादेव है समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया

इस अवसर  मुख्य यजमान के राकेश अग्रवाल सचिन सिंघल  संजय कर्णवाल राजेन्द्र मिश्रा बी के सुयवंशी प्रदीप गर्ग हरि मोहन शर्मा सिया राम शर्मा बिचित्र बिजय गुप्ता अनिल गर्ग चरण सिंह पुंडीर शालू सिंघल गायत्री बबिता गुप्ता एन के बंसल प्रदीप गर्ग राकेश अग्रवाल दयाशंकर तिवारी हैप्पी शर्मा भावना शर्मा  समेत बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...