30 मिनट के भाषण ने जनता में भरा जोश लगे मोदी मोदी के नारे
मनोज रूंगटा
मोदी के जन सभा में नही पहुंच सके योगी आदित्य नाथ
मोदी अपने भाषण में योगी की तारीफ की कहा योगी के डर से माफिया भूमिगत हो गये
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ के नगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ मोदी को देखने के लिए उमड़ी जहां समय से 30 मिनट विलंब पहुंचे मोदी के मंच पर आते ही मोदी मोदी के नारों से पंडाल गूंज उठा जहां भारी भीड़ देखकर मोदी प्रफुल्लित हुये अपने 30 मिनट के ओजस्वी भाषण में जनता में जोश भरते हुए विरोधी के मंसुवे को निस्ताबूत करने तथा विकसित भारत बनाने के लिए 400 के पार का नारा दिलाया
प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह कमल का फूल देकर नेताओं ने किया सम्मानित
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बांसगांव सांसद प्रत्याशी कमलेश पासवान देवरिया सदर प्रत्याशी शशांक मणि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महिला मोर्चा ने मोदी को प्रतीक चिन्ह तथा बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान व सदर देवरिया के प्रत्याशी शशांक मणि ने कमल का फूल का चिन्ह देकर सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमल के निशान का प्रतीक चिन्ह देते सांसद प्रत्याशी
मोदी ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह पार्टी वाहरी ताकतो के इशारे पर चल रही है इनका मकसद है कि किसी तरह जीत हासिल करें जिसमें उनका संरक्षण भी मिल रहा है जिसने 370 व सी ए ए का विरोध कर रहे हैं परंतु जनता सब समझ चुकी है
भारत हो रहा है आत्मनिर्भर
प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र चाहे रक्षा हो स्वास्थ्य हो वह आत्मनिर्भर बन रहा है देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में व प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है आज हर राज्य में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर है
मोदी ने अपने भाषण में योगी की तारीफ किया और कहा योगी के डर से माफिया भूमिगत हो गए
उन्होंने कहा कि आपके मतदान से 4 (जून बुढ़वा मंगल) को विकसित भारत का भाविष्य तय करेगा जिससे देश को नई उड़ान के लिए पंख मिलेगा
चार जून के बाद आपका वोट से विकसित भारत को नई ऊर्जा प्रदान करेगा
मोदी ने सरकार की योजना वताते हुये कहा की अभी कार्य अधूरा है चार जून के बाद तीन करोड़ गरीब जनता को पक्का मकान तथा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग को पांच लाख का मुफ्त इलाज दो करोड़ युवा को मुद्रा लोन योजना से वीस लाख रूपये की सहायता तथा स्वंय समूह के दीदी को श्रृण उपलब्ध कराया जायेगा
सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पूर्व प्रदेशअध्यक्ष रमापति त्रिपाठी कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही कामेश्वर सिंह विधायक दीपक मिश्रा सुरेंद्र चोरसिया जयप्रकाश निषाद सरवन निषाद विमलेश पासवान सांसद/प्रत्यासी कमलेश पासवान शंशाक मणि ने संबोधित किया
भीड़ में हनुमान जी के रूप में मोदी का भक्त बना आकर्षण केंद्र
नरेंद्र मोदी के जनसभा में दर्शक दीर्घा में हनुमान जी के रूप में गदा लिए एक भक्त कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र बना जहां मंच का संचालन करती संचालिका ने भी तारीफ की
मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राज्य सभा सदस्य संगीता यादव एम एल सी डॉ रतन पाल सिह देवेन्द्र सिह वरहज नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता जयसवाल देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिह लोकसभा प्रभारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें