मनोज रुंगटा
डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने स्लोगन के साथ दिया संदेश कहा- पहले मतदान फिर जलपान
रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून को होने वाले मतदान में जोनल मजिस्ट्रेट पंकज लाल ने अपने सेक्टर के अंतर्गत बनाए गए लगभग एक दर्जन मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां मतदाताओ को जागरुक करते हुए उन्हें शपथ दिलाया और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान यह चुनाव का पर्व है आप मतदान जरूर करें
चुनाव लोकतंत्र का पर्व पहले मतदान करें फिर जलपान करें
शनिवार को डिप्टी कमिश्नर जोनल मजिस्ट्रेट पंकज लाल ने अपने सेक्टर के अंतर्गत इंटर कॉलेज बकरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा बनुवा ,प्राथमिक विद्यालय रै श्री ,प्राथमिक विद्यालय असनहर सिरिज्म धतूरा खास पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरा चौरी चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय पानन कुंडा सहित बनाए गए मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए आगामी 1 जून को मतदान के लिए शपथ दिलाई और कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का पर्व है जो देश का गर्व है आप पहले मतदान करें फिर जलपान करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें