महीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था खाद्यान लदा चार ट्रक
मनोज रूंगटा
जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी
जांच में एफ सीआई गोदाम से निकासी व तौल में सही मिला अन्य जांच की जा रही है क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर देवरिया मार्ग स्थित महीगंज पेट्रोल पंप पर रविवार की प्रातः जनप्रतिनिधि की सूचना पर कि अवैध रूप से राशन लदा ट्रक खड़ा है जिस पर पुलिस व प्रशासन ने खाद्यान्न लदा चार ट्रक पड़ा जहां जाच पर पता चला कि खाद्यान गौरी बाजार ब्लॉक व रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों का है पुलिस ने शक के आधार पर रुद्रपुर तहसील ले आयी
सुचना मिलेत ही पहुचे आल इंडिया फेयर प्राइस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह
सूचना मिलने पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए जहां राशन को कोटेदारों का बताते हुए उन्हें छोड़ने को कहा
म एस डी एम के निर्देश पर नायव तहसीलदार अनिल तिवारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव के देख रेख में ट्रक उसरा स्थित एफसीआई गोदाम पर ले जाया गया जहां शनिवार की हुई निकासी की बिल्टी व तौल वर्तमान समय ट्रक के तौल का मिलान कराया गया जो लगभग सही पाया गया
बताते चले कि उसरा बाजार से कोटेदारों के यहां खाद्यान्न पहुंचाने की लोडिंग अनलोडिंग का ठीका चौरी चौरा निवासी गिरिजेश कुमार शाही का है जो रुद्रपुर ब्लॉक के अंतर्गत कोटेदारों का राशन शनिवार को चार ट्रक एक ट्रक गौरी बाजार व तीन ट्रक रुद्रपुर का निकासी लेकर चला जहां देर रात होने के नाते महीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया जहां किसी जनप्रातिनिधि ने अवैध गेहूं लदा होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव ने ट्रक पर लदे राशन की तौल उसरा स्थित एफ सीआई गोदाम पर कराई गई है जहां निकासी व वर्तमान ट्रक पर लगे राशन का मिलान किया गया जिसमें कुछ मात्रा में राशन कम मिला जिसकी जांच की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें