लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया में आज तक के चैनल का जनता से चल रहा था डिबेट
मनोज रूगंटा
विरोध के चलते स्थानीय पत्रकार व पुलिस ने सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर में पहुंचाया वापस
रुद्रपुर देवरिया आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया में चल रहे प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में आज आज तक का राजतिलक कार्यक्रम होना था जिसमें आज तक के एंकर अंजना ओम कश्यप आज तक के हेलीकॉप्टर से देवरिया पहुंची जहां जनता से डिबेट के दौरान विरोध झेलना पड़ा। जहां पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताते चले की आज कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह का भी केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन था जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भी आगमन था जहां देवरिया में इंडिया गठबंधन व भाजपा के प्रत्याशी की गहमागामी थी।
देवरिया के चीनी मिल ग्राउड पर आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप जनता से कर रही थी डिबेट
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज तक चैनल के द्वारा देवरिया में चुनाव को लेकर जनता से डिबेट था जिसमें प्रातः 10:30 बजे आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप आज तक के हेलीकॉप्टर व पूरे सेटअप के साथ देवरिया चीनी मिल के ग्राउंड में उतरी जहां हजारों के संख्या में जुड़ी पब्लिक ने डिबेट के दौरान अमेठी रायबरेली पर जनता से पूछे गए सवाल में उग्र जनता ने गोदी मीडिया अंजना कश्यप गो बैक का नारा लगाते हुए विरोध प्रकट किया जहां पुलिस व देवरिया के पत्रकारों ने सुरक्षा के बीच उन्हें हेलीकॉप्टर में वापस बैठाया।
नेता व संभ्रात व्यक्तियों ने जताया अफसोस- कहा यह समाज हित के लिए ठीक नहीं
देवरिया में डिबेट पर अराजक तत्वों द्वारा हुटिग व विरोध पर नेता व संभात व्यक्तियों ने विरोध पर अफसोस जताते हुए कहा कि समाज हित के लिए यह ठीक नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें