गुरुवार, 16 मई 2024

टायर की दुकान में लगी आग लाखों के टायर जल कर हुये खाक

 मनोज रूंगटा

नही थम रहा है खेतों में डंठल जलाने का सिलसिला


ग्रामीणों के मदद से आग बुझाते दमकल कर्मी

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाने के समीप एक टायर की दुकान में आग लगने से लाखों का टायर जलकर खाक हो गए मौके पर फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था

बताया जाता है कि आग टायर की दुकान पीछे खेत में जल रहे डंठल से लगी

 मदनपुर थाने के समीप मुन्ना प्रसाद की टायर की दुकान है जहा गुरूवार की सुवह आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई जिससे अगल-बगल स्थित दुकानदार  आग  भय से भयभीत हो गये 

सूचना मिलते हैं मदनपुर थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया वरना आग फैलने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था 

दुकानदार मुन्ना प्रसाद के अनुसार लगभग तीन से चार लाख का टायर जल कर खाक हो चुका आग वुझाने  में लीडिंग फायर मैन महंत राय चालक नरेंद्र सिंह राजेश कुमार आलोक पटेल चंद्रदीप कुमार संदीप वर्मा फायर कर्मी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...