गुरुवार, 16 मई 2024

चौराहों पर प्याऊ न होने से गर्मी में राहगीरो के तर नहीं हो पा रहे हैं कंठ

न.प. द्वारा नगर में लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब

मनोज रूंगटा

दूग्धेश्वर  नाथ मंदिर पर  लगा आरो प्लांट केवल मेले पर ही चलता है

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा एक तरफ हीट वेव से बचने के लिए सुरक्षित उपाय बता रही है वहीं इस भीषण गर्मी में नगर के चौराहा पर कोई प्याऊ नहीं लगाया गया है  नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब है जिस पर घास फुस जम गए हैं

इस साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी  भगवान भास्कर रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। सुबह आठ बजे से ही चटक धूप का अहसास होने लगता है। दोपहर 12 बजते ही लोगों के कंठ सूखने लगते हैं। ऐसे में राहगीर प्यास बुझाने के लिए आसपास प्याऊ खोजते हैं लेकिन चौराहो पर कहीं प्याऊ नहीं लगाया गया  हैंडपंप पर नजर दौड़ाये  दूर-दूर तक लोगों को पेयजल के स्रोत दिखाई नहीं देते हैं। कही-कही लगा इंडिया मार्का का पंप केवल शोपीस बने हैं  राहगीर दुकानों पर बिक पानी खरीदने को मजवूर है

नगर पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक नही लगा प्याऊ 

नगर पंचायत द्वारा बर्षो पहले वाटर कूल बथुआ रीवर फ्रंट थाना रोड तहसील बस स्टेशन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित आधा  दर्जन जगहों पर लगाए गए थे जो आज खराव अवस्था में है जिस पर घास फूस तक जाम गए हैं गर्मी मेनगर पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक  प्याऊ नही लगाया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...