मनोज रूंगटा
अमित त्रिपाठी तरकुलवा देवरिया स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के नरहरपट्टी निवासी ध्रुवनारायण गुप्ता की बेटी शाम्भवी गुप्ता ने नीट की परीक्षा 2024 में 826 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर अपने परिवार गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है।
नीट मे 826 वी रैक आने से परिवार मे खुशी की लहर
उसकी इस सफलता से पूरे परिवार सहित पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।शाम्भवी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने का सारा श्रेय अपने पिता श्री ध्रुवनारायन गुप्ता तथा माता श्रीमती विजय लक्ष्मी गुप्ता को दी।5मई को सम्पन्न हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को आया। इसमें शाम्भवी गुप्ता ने 720 में 706 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक में 826वां स्थान प्राप्त किया।शाम्भवी के चाचा अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम्भवी बचपन से ही एक मेधावी विद्यार्थी थी ।शाम्भवी ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2021में मेट्रोपॉलिटन कालेज गोरखपुर से 96.2प्रतिशत के साथ और इण्टर परीक्षा वर्ष 2023 में 98.50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद वह नीट परीक्षा की तैयारी में जुट गई।
ईमानदारी से यदि परिश्रम हो तो सफलता अवश्य मिलेगी योग्य चिकित्सा वन करूंगी लोगों की सेवा
अपनी सफलता को लेकर शाम्भवी ने कहा कि ईमानदारी से यदि परिश्रम किया जाय तो सफलता अवश्य मिलेगी। उसने कहा कि मैं एक योग्य चिकित्सक बन कर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। उसकी इस सफलता पर उसके बड़े पापा पीसीएस अधिकारी राजाराम गुप्ता ,चाचा अरुण कुमार गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, अवधेश गुप्ता, उपेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित क्षेत्र के आशिक अली, जय प्रकाश सिंह, रमाशंकर, शिक्षक रमेश प्रसाद, अमित कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ श्रीराम कुशवाहा, जितेन्द्र प्रसाद, रमेश यादव, भूपेन्द्र यादव,जे पी सिंह सुभाष यादव, महेश लाल प्रसाद, उपेन्द्र यादव, उपेन्द्र सिंह किसान गुप्ता सहित क्षेत्र की तमाम लोगों ने इस बड़ी सफलता पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें