माननीयो ने अपने बूथो पर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का दिया संदेश
मनोज रूंगटा
युवाओं के साथ महिलाओं ने भी मतदान करने मे दिखा उत्साह
युवाओं के साथ महिलाओं ने भी मतदान करने मे दिखा उत्साह
डी एम एस पी ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण
युवक द्वारा मतदान करने का फोटो ई वी एम के साथ सोशल मीडिया वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में
रुद्रपुर देवरिया 18 वीं लोकसभा के आखिरी चरण चुनाव में आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ जहां माननीय ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जहां कुल पाचो अलग अलग विधान सभाओ मे लगभग 50 से 55 प्रतिशत तक मतदान हुआ
चुनाव आयोग में लिया संज्ञान में पुलिस युवक को ले आई थाने
बांसगांव लोकसभा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य ईवीएम में बंद
मालूम हो कि बांसगांव लोकसभा में कल 18,20854 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 9,68212 तथा महिला मतदाता 8,52555 व 87 थर्ड जेंडर मतदाता है जहां भाजपा से कमलेश पासवान इंडिया गठबंधन से सदल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ व अन्य से गया प्रसाद, हीरालाल, मुरलीधर, राजेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार सहित 8 प्रत्याशी मैदान में है जिनका भाग्य आज ई वी एम में बंद हो गया
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कृतपुरा में बूथ संख्या 255 256 पर एक युवक द्वारा वूथ के अंदर मतदान करते समय ईवीएम मशीन का सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया जहां फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को थाने पर ले आई
वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर समाजवादी कार्य कर्ताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है
जहां आज रामजी सहाय पी जी कालेज मे बने मतदान केंद्र में लगभग 10.30 बजे तक बूथ संख्या 212 में 846 मतदाता में 191 ,वूथ संख्या 213 मे 870 में 172,बूथ संख्या 214 में 643 में 220, वूथ संख्या 215 मे 605 में 135 ,वूथ संख्या 216 मे 980 में 316 तथा दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर बने बूथ संख्या 205 में 1010 मतदाताओं में 278 ,वूथ संख्या 206 में 974 में 273, बूथ संख्या 207 में 844 में 295 ,वूथ संख्या 208 में 1226 में 253 ,वूथ संख्या 209 मे 941 में 257 तथा 11:00 बजे आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में वूथ संख्या 222 मे 1124 मतदाताओ में 383 वूथ स.220 में 968 में 324,वूथ स. 218 में 877 में 276 ,वूथ स.217 1434 में 393 व 12:00 बजे सतासी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर वूथ संख्या 225 मे 1182 मतदाताओं में 326, वूथ स.224 मे 1146 म 323 , वूथ संख्या 223 पर 1077 मतदाता में 373 मतदाताओं ने 12:00 बजे मतदान का प्रयोग किया जहां 12:00 तक कुल मतदान की संख्या लगभग 30% प्रातिशत तथा शाम 3:00 बजे तक 47.79 बतायी गई तेज धूप होने के कारण मतदान की प्रक्रिया सुबह तेज रही तथा शाम को मतदाताओं की भीड़ लग गई
मुख्य प्रेक्षक ने किया मतदान केदो का निरीक्षण
मुख्य परीक्षक मेनका राज प्रभु ने नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डिल के साथ रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर हो रहा है मतदान का निरीक्षण किया जहां ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय के वने वूथ पर मतदान करने आयी पैरालाइज महिला से मिली और उसके इस जज्बे को सलाम किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें