मनोज रूंगटा
प्रचंड गर्मी में मतदान स्थल के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टिया
रूद्रपुर देवरिया 18 वी लोक सभा चुनाव को लेकर आज देवरिया जनपद मे वनाये गये तीन स्थानों से पोलिंग पार्टीया रवाना हुयी पोलिंग पार्टी रवाना से पूर्व जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पोलिंग पार्टी के रवाना स्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिएजनपद के 2514 वूथ पर 24 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
मालूम हो जनपद मे कुल 2514 बूथ बनाए गए हैं और 1574 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ लगभग 24 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए लगभग 15 हजार पुलिस कर्मी- पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मे मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी अवांछित गतिविधि न हो सके।
जिलाधिकारी में पोलिंग स्थल का किया निरीक्षण कहा चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैद
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव की इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव के दौरान अपनी घटना से निपटने के लिए हुआ विशेष टीमों का गठन
उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
मतदान स्थल रवाना से पूर्व साम्रगी का मिलान करते पोलिंग पार्टी के अधिकारी कर्मचारी
प्रशासन में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील कीप्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें