बुधवार, 12 जून 2024

पुलिस के साथ खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर नगर मे चलाया अभियान

मनोज रूंगटा

खेसारी की दाल के शंका मे अरहर की दाल का लिया नमूना सही पाया 

रूद्गपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह के निर्देश  क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सचल दल ने सहायक आयुक्त खाद्य विनय सहाय के नेतृत्व में  रुद्रपुर नगर में अभियान चलाया जहां खजुआ स्थित एक किराने का दुकान में खेसारी के  दाल का नमूना लिया जो सही मिला

वुघवार को खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर तहसील में पुलिस बल की के साथ नगर  भ्रमण किया गया एवं निरीक्षण में खेसारी की दाल के संदेह पर रुद्रपुर के खजुहा चौराहा पर एक किराना भंडार की दुकान से अरहर की दाल का नमूना खेसारी की आशंका में संग्रहित करते हुए कुल उपलब्ध 60 किलोग्राम दाल की दो बोरी जिसका मूल्य 9450 रुपए था, अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया  व्यापारियों के यहां निरीक्षण में खेसारी दाल का अपमिश्रण किसी भी दाल में प्रथमदृष्टया नहीं पाया गया

 इसी प्रकार नगर पालिका के मुख्य किराना मंडी में कुल 21 दुकानों का निरीक्षण किया गया उसमें भी अरहर की दाल के कुल चार प्रकार बिक्री हेतु उपलब्ध थे ,परंतु किसी भी प्रकार की दाल में खेसारी का अपमिश्रण प्रथम दृष्टिया प्रतीत नहीं हुआ, 

अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...