शनिवार, 15 जून 2024

रात में टहलने निकले नायब तहसीलदार पर मनवढ़ो ने किया हमला

 मनोज रूंगटा

नायव तहसीलदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील कैंपस में बने ग्राउंड पर टहलने निकले नायब तहसीलदार पर पहले से मौजूद युवकों ने उनके पूछने पर अचानक हमला कर भाग गए जिस पर नायव तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस उस युवक की पहचान कर कार्रवाई कर रही है

 मालूम हो कि नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अपने आवास के पास बने ग्राउंड पर रात्री टहल रहे थे उसी समय वहां पहले से मौजूद दो-तीन युवक बैठे थे जिस पर उन्होंने युवकों से कैंपस में आने का कारण पूछा इतना पूछते ही युवक  तहसीलदार के मुंह पर घूंसा मारकर अधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जहां नायब तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी 

मालूम हो कि तहसील की बाउंड्री टूटी हुई है जहां रात में मनबढ़ो का बसेरा रहता है

महिला  ने ए .एस पी को दिया पत्रक मारपीट व  अभ्रता का लगाया आरोप

तहसील कैंपस के पीछे ललाटोली वॉर्ड स्थित महिला सुनीता तिवारी ने समाधान दिवस पर नायव तहसीलदार , ड्राइवर , गार्ड साहित पुलिस के ऊपर घर पहुंच कर अभ्ररता करने व मारने पीटने का आरोप लगाया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि नायव तहसीलदार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...