गुरुवार, 20 जून 2024

रोडवेज की बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत एक दर्जन घायल

 देवरिया से वाया रुद्रपुर होकर आजमगढ़ जा रही थी रोडवेज की बस

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर बरहज मार्ग पर वहुसवा के समीप हुआ हादसा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर वरहज मार्ग पर बहुसवा के समीप सुबह रोडवेज की बस व ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया जहां मौके पर ग्राम वासियों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है 

पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से भिजवाए जिला अस्पताल

जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस वाया रुद्रपुर होकर प्रातः 8:00 बजे आजमगढ़ जा रही थी जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वहुसवा के समाप कपरवार की तरफ से आ रही है ट्रक से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस के चिथडे उड़ गये जिसमें मौके पर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर निवासी विठ्ठन की मौत हो गई सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मौके पर पहुंच गए

घायलों का महेन व जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज


ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने  घायलो को महेन चिकित्सालय व जिला अस्पताल भिजवाया  जहां दवा चल रहा है जहां इलाज के  उपरांत एक महिला की भी मृत्यु हो गई

हादसे में दो की मृत्यु 12 घायल

हादसे में बड़हलगंज थाना विरवापुर निवासी विठ्ठन व मदनपुर थाना के मोहरा निवासी उषा देवी की मृत्यु हो गई  वही 12 लोग जिसमें सुरेंद्र सोनकर उम्र 35 वर्ष पुत्र धंजू पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़ अनुराधा उम्र 11 वर्ष पुत्री सब्बू निवासी मऊ शिवा पुत्र शंभू शंकर औरंगाबाद मऊ इमाम 1 वर्ष पुत्र शाहबाज मदनपुर गरिमा पुत्री कैलाश उम्र 15 वर्ष बड़हलगंज उषा सिंह पत्नी दीनानाथ  उम्र 36 वर्ष मोहरा देवरिया बेचन पुत्र जो बंधन उम्र 62  ज्ञानमती पत्नी बेचन चिलवन मोहन रुद्रपुर जोखनी पत्नी दीनानाथ उम्र 50 वर्ष बाराबंकी दीनानाथ पुत्र कालीचरन उम्र 60 वर्ष सेराज पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 40 वर्ष सोना देवी पत्नी लालमोहन उम्र 30 वर्ष रूद्रपुर आशा पत्नी शेषनाग उम्र 38 वर्ष लार टाउन घायल हो गए जिसमें उषा की इलाज के दौरान मौत हो गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...