गुरुवार, 20 जून 2024

अधिवक्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा 

कहा -अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी की अमर्यादित भाषा अशोभनीय

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह द्वारा देवरिया वार संघ के अध्यक्ष व अधिवक्तओ के साथ अर्मयादित आचरण व अपमानजनक शब्दों से आहत रुद्रपुर बार संघ के अध्यक्ष सभामाणि के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक पत्रक एसडीएम रत्नेश तिवारी को दिया

अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी के  स्थानानांतरण की मांग की

 पत्रक में कहा कि आम जनता को हक दिलाने वाले अधिवक्ता के साथ देवरिया के जिलाधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा सुशोभित नहीं देता जिसकी जितनी निंदा की जाए काम है उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के स्थानानांतरण की मांग की

बताते चले कि बरहज तहसील के पुरैना निवासी अधिवक्ता जयशिव शुक्ला के भूमीधरी जमीन पर जबरदस्ती 10 कड़ी चौडॉ लंबी सड़क बना दी गई जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की जहां जिलाधिकारी ने अमर्यादित भाषाओं को प्रयोग करते हुए चेंबर से चले जाने को कहा जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था जहां धरना प्रदर्शन भी किया जहां पूरा कलेक्ट्रेट परिषद  पुलिस छावनी में तब्दील हो

पत्रक देने वालों में बार संघ अध्यक्ष सभामणि मिश्र महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशि भूषण सिंह अजीत कुमार यादव अशफाक अहमद वशिष्ठ नारायण पांडे रमेश चंद्रमणि विश्व विजय मल परमहंस यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह विकाश त्रिपाठी राजेश मणि त्रिपाठी कौशल पाठक कृष्णमूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...