मनोज रूंगटा
30 जून तक हर हाल मे कार्य को करे पूरा
रुद्रपुर देवरिया पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने दोआबा क्षेत्र के तटबंधों का निरीक्षा अधिकारियों के साथ किया जहां तटबंधों पर हो रहे निरोधात्मक कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को विधायक जयप्रकाश निषाद पचलड़ी स्थित गोर्रा नदी पर बने पिड़राघाट पुल के कटान स्थल को देखा। उसके उपरांत राप्ती नदी पर बने तिघरा-मराक्षी तटबंध पर हो रहे निरोधात्मक कार्यो को देखा वहीं सिलहटा बंधे का भी जायजा लिया।
निषाद ने बंधों की कटान से बचाव के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें