मनोज रुंगटा
तहसील परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ
रुद्रपुर देवरिया दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्रपुर तहसील के ग्राउंड पर योग शिक्षक ज्योति विक्रम पांडे के सानिध्य में एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौबिल आदि लोगों ने योगाभ्यास किया
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि दैनिक जीवन में हर दिन योगाभ्यास जरूरी है योग और प्राणायाम का हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है
योग शिक्षक विक्रम ज्योति पांडे व उनके सहयोगी द्वारा पद्मासन भुजंगासन बक्रासन और प्राणायाम सहित विभिन्न मुद्राओं के द्वारा योग की जानकारी देते हुए योग कराया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें