रविवार, 7 जुलाई 2024

ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि होने से 16 घंटा विद्युत आपूर्ति आज रहेगी वाधित

मनोज रूंगटा

5 एमवीए ट्रांसफार्मर के जगह 10 एम.वी.ए का लगेगा ट्रासफार्मर

रूद्गपुर देवरिया 33/11केवी  विद्युत उपकेंद्र रूद्रपुर टाऊन से सप्लाई होने वाली आपूर्ति ट्रासफार्मर की क्षमता वृद्धि होने से सोमवार को प्रातः 4 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति  बाधित रहेगी

प्रातः 4 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी  बाधित 

 यह जानकारी रूद्रपुर टाउन के अवर अभियन्ता राजा प्रसाद ने देते हुये वताया कि रूद्रपुर  उपकेंद्र पर स्थापित 5  एमवीए ट्रांसफार्मर वदल कर  उसके स्थान पर  10  एमवीए ट्रांसफार्मर लगेगा जिससे  संबंधित कार्यों के  कारण प्रातः 4 बजे से सायम 7 वजे सप्लाई बाधित रहेगी।

ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि से बोल्टेज मे होगा सुधार

उन्होने सम्मानित उपभोक्ता से अपना जरूरी   कार्य समय से निपटा लेने की अपील की इस क्षमता वृद्धि से बोल्टेज मे सुधार आयगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...