सोमवार, 8 जुलाई 2024

बरसात होने से क्षमता परिवर्तन के ट्रांसफार्मर लगने में दिक्कत मंगलवार को सुबह मिलेगी बिजली

 मनोज रूंगटा

 

     10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर  चढ़ाता क्रेन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर लगने मे दिक्कत हो रही है लगातार हुई बरसात से   ट्रासफार्मर  लगाने में परेशानी को लेकर उपभोक्ताओं को बिजली मंगलवार को सुबह मिलेगी जहां दिनभर जनता गर्मी से बेहाल रही वहीं दुकानदारों ने जनरेटर चलाया

सोशल मीडिया पर प्रातः 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आपूर्ति बाधित का अधिकारियों ने किया था प्रचार

बताते चले कि अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा के अनुसार 5 एम वी ए से 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लग रहा है जहां सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक खबर अवर अभियंता ने 16 घंटा सोमवार के सुबह 4:00 बजे से टाइम 7:00 बजे तक विद्युत काटने की बात कही थी 

ज़े ई ने कहा मंगलवार के सुबह तक बहाल होगी विद्युत आपूर्ति

जे ई के अनुसार  क्रेन का चक्का बरसात होने की वजह से जमीन में धसने के कारण देर रात तक 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर पिंलीथ पर लगाया जाएगा जहां आयल डाल चार्जिंग कर सुबह मंगलवार की सुबह विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी

गर्मी से जनता वेहाल दुकानदारों ने जनरेटर चलाकर लिया बिजली का सहारा

इधर बिजली न मिलने से जनता बेहाल हो गई उधर दुकानदार जनरेटर चलाकर दिनभर अपनी दुकानदरी की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...