मनोज रूंगटा
5 एम वी ए की जगह 10 एम वी ए का लगा ट्रांसफार्मर
कहा- रुद्रपुर की जनता को लो वोल्टेज की नहीं होगी समस्यारुद्रपुर देवरिया पूर्व मंत्री /स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर बिजली घर पर 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर की जगह क्षमता वृद्धि कर 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिसका पूजन अर्चन विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया
उन्होंने वताया की रुद्रपुर नगर पंचायत की बिजली सप्लाई बिजली घर 132 महीगंज से ग्राम 33/11 के वी लाइन सव स्टेशन रूद्रपुर आती है जहा पहले 5 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगा था जिससे लो वोल्टेज की शिकायत के साथ बिजली की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही थी और ट्रासफार्मर ओवर लोडे हो जा रहा था जहा मेरे प्रयास से रुद्रपुर बिजली घर को 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर प्राप्त हुआ जो आज कार्यदायी संस्था द्वारा लगा दिया
निषाद ने कहा कि रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे बिजली सड़क पानी के सुधार हेतु लगातार प्रयासरत हूं जहां रुद्रपुर नगर के जर्जर तार को बदला जा रहा है जिससे चोरी भी रुकेगी ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि हो जाने से नगर में लो वोल्टेज की समस्या अब नहीं रहेगी
ट्रांसफार्मर पूजन मे एसडीओ अरूण कुमार गुप्ता अवर अभियंता राजा प्रसाद जे ई सेकेन्ड्री इन्द्रजीत वर्मा भाजपा नेता राजू गुप्ता जितेंद्र गुप्ता श्याम जायसवाल आशीष मोदनवाल आदि सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें