मनोज रूंगटा
रुद्रपुर में मृतक राजबंशी व विट्ठलपुर के मृतक दीपू निषाद के परिजन को एक दी एक एक लाख रूपये का चेक
रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री/ सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद देवरिया के जिलाध्यक्ष व्यास यादव व कार्यकर्ताओं के साथ विट्ठलपुर के दीपू निषाद की हुई निर्मम हत्या तथा रुद्रपुर के जोत बनाकर दूधनाथ के निवासी राजवंशी की गला रेट कर हुई निर्मम हत्या में आज सोमवार को पहुंचकर मृतक को परिजनों को एक -एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी और अपने मुखिया का संदेश भी बताया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ सदैव खड़ी रहेगी
22जून को सपा प्रतिनिधि मंण्डल को पुलिस प्रशासन ने मृतक के घर जाने से था रोका
मालूम हो कि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की संदिग्ध परिस्थिति में पिपरा कछार के पास शॉप पाया गया था नेट तक के पार्जन में नामजद गांव के प्रधान सहित भाइयों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसको लेकर गांव में राजनीतिक बाजार गर्म रहा जहां 22 जून को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिडल मृतक के घर मिलने व आर्थिक सहायता देने आए थे जहां प्रशासन में गांव की स्थिति व हालत को ठीक ना बताते हुए बैरन वापस कर दिया था जिसमें कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी थी आज पुणे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला अध्यक्ष विकास यादव निर्वाचित सांसद राम भवन निषाद उनके घर पहुंच कर आर्थिक सहायता दी
संसद के साथ पहुंचने वालों में जिलाध्यक्ष व्यास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष दिलिप यादव जिला महा सचिव मंजुर हसन प्रदेश सचिव वीरेन्द्र शर्मा विधान सभा अध्यक्ष संतोष यादव ,वशिष्ठ यादव बृजेश पासवान सिकन्दर यादव राजु निषाद उधौ गुप्ता नारायण सिंह राम सेवक यादव न.प. मदनपुर चेयरमैन के प्रतिनिधि अली आजम शेख ललन गुप्ता शशांक गुप्ता जिला सचिव मुन्ना यादव प्रवीण निषाद आदि कार्यकर्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें