मनोज रूंगटा
कहां -अधिकारियों से हर हाल में तटबंधो का रखरखाव हो
रूद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सोमवार को रुद्रपुर कछांराचल क्षेत्र के वंधों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि हर हाल में तटबंधों का रख रखाव हो
बेलवा पचलडी, पिड़रा करणपुर तिघरा मराछी तटबंधों का किया
सोमवार को विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने रुद्रपुर कछार क्षेत्र के बेलवा पचलडी पिड़रा करणपुर तिघरा मराछी तटबंधों का निरीक्षण पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ चल रहे अधिकारियों से कहा कि किसी कीमत पर तटबंधों की रक्षा होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष राजवान सिंह जिला पंचायत सदस्य रविंद्र पासवान मंडल अध्यक्ष राम संतोष शुक्ला ग्राम प्रधान अजय सिंह विशाल द्विवेदी ग्राम प्रधान रमेश पांडे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान ग्राम प्रधान दीपेंद्र यादव ग्राम प्रधान करकोल अखंड प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आकाश पासवान श्रीनगर कोलवा के प्रधान बबलू शर्मा उपेंद्र यादव ग्राम पचमा आदि प्रमुख लोग साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें